उत्तराखंड को 6900 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी ने किया 38 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
1 min read13 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने एनएचएआई की 4,750 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नितिन गडकरी ने टनकपुर (चम्पावत) और हरिद्वार में 6,900 करोड़ से अधिक के निवेश से 38 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, काठगोदाम से नैनिताल मार्ग के 2-लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण से नैनिताल-मानसखंड मंदिरों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी. काशीपुर से रामनगर मार्ग के 4-लेन चौड़ीकरण से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और मानसखंड मंदिरों तक पर्यटकों को पहुंचना आसान होगा. कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण से बागेश्वर जाने वाले पर्यटकों की ना सिर्फ संख्या बढ़ेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग 309A पर उडियारी बैंड से कांडा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण और पुनर्वास करने से बागेश्वर में बागनाथ एवं बैजनाथ मंदिर तक जाना सुगम होगा. साथ ही बागेश्वर से पिथौरागढ़ का दुर्गम सफर ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और समय बचाने वाला होगा.