इस साल GST संग्रहण में 12.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी, उत्तराखंड का देश में 13वां स्थान

1 min read

जीएसटी संग्रहण में इस साल उत्तराखंड ने 12.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नवंबर माह तक 6200 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। राज्य जीएसटी संग्रहण में उत्तराखंड का देश में 13वां स्थान है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें जीएसटी संग्रहण, व्यापारी सम्मान योजना, बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के मेगा ड्रा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने बताया कि इस वर्ष नवंबर माह तक जीएसटी संग्रहण से करीब 6200 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक 5437.85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। गत वर्ष की तुलना में जीएसटी संग्रहण में 12.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पूरे देश में राज्य जीएसटी संग्रहण में उत्तराखंड ने 13वां स्थान हासिल किया। बैठक में वित्त मंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए जीएसटी संग्रहण को और बढ़ाने की दिशा में नवाचार करने के निर्देश दिए। कहा, बिल लाओ-इनाम पाओ योजना का मेगा ड्रॉ शीघ्र आयोजित किया जाए। जिससे विजेताओं को पुरस्कार दिए जा सके। प्रदेश की सीमा में बनी चौकियों पर सुरक्षा के लिए पीआरडी की भांति कंपनी तैनात की जाए। जिससे चौकियों में सुरक्षा कर्मियों के रहने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। बैठक में विशेष आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह मौजूद थे।